WhatsApp चलाना सीखे हिंदी में

 यदि आपके मन में सवाल है की whatsapp कैसे चलाये या फिर whatsapp को कैसे चलाते है तो आजके इस पोस्ट से आप बहुत आसानी से whatsapp चलाना सिख सकते हो. आजके इस पोस्ट को आपको whatsapp के बारेमे कुछ ऐसे पोस्ट लिंक शेयर करेने जो आपके लिए बहुत हेल्प फुल होगा और आप बहुत आसानी से whatsapp को चला भी सकोगे.

मोबाइल फ़ोन में Whatsapp download karna hai kaise kare? Whatsapp डाउनलोड करके उसमे अकाउंट कैसे बनाये? यदि आप एक नया मोबाइल user हो तो सायेद आपको पता नहीं होगा की आपने मोबाइल फ़ोन में whatsapp को डाउनलोड कैसे किया जाता है. आज हम इस पोस्ट में आप लोगो के साथ whatsapp download करने के सबसे आसन तरीके शेयर करने वाला हु.


हो सकता है की आपने इससे पहले कभी भी Whatsapp app को इस्तेमाल नहीं किया क्या और आपको यह भी नहीं पता की असल में इस Whatsapp app का काम क्या है? तो में बता दू यह पोस्ट Whatsapp है ये एक Chat करने का app है, मतलब आप इस app को इस्तेमाल करके किसी को भी फोटो, video शेयर कर सकते हो, कुछ भी Message send कर सकते हो. साथ ही आप video और voice call भी कर सकते हो फ्री में.

तो उम्मीद करते है आपको आब पता चल गया है यह whatsapp क्या है, यदि आपको इस app को आभी आपने मोबाइल पर इस्तेमाल करना है तो निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करके सबसे पहले डाउनलोड करे उसके बाद एक अकाउंट बनाकर use करना सुरु करे.
whatsapp-download-kaise-kare

1. Google Play Store से WhatsApp डाउनलोड कैसे करे?


स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने एंड्राइड मोबाइल में जेक Google Play Store को ओपन करे, क्युकी google play से ही सबसे आसानी से whatsapp डाउनलोड होता है.
Google Play Visit 

how-to-download-whatsapp

स्टेप 2. उसके बाद सर्च option में जेक सर्च करना है Whatsapp तो आपको बहुत सरे app मिलेगा उसमे आपको Whatsapp पर क्लिक करना है.

whatsapp-download-hindi

स्टेप 2. आब आपके सामने और एक पेज ओपन होगा उसमे आपको एक Install बटन मिलेगा आप उस Install पर क्लिक करे. यदि आपके कोई google play अकाउंट नहीं है तो आप आपने Gmail id और password से लॉग इन करे और इनस्टॉल करे.

whatsapp-download-in-hindi

ऊपर इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में कुछ ही देर में इनस्टॉल हो जायेगा आपको कुछ करने की जरुरत नहीं होगी.

2. Whatsapp के APK फाइल डाउनलोड कैसे करे?


यदि आपको अपने मोबाइल पर Whatsapp का APK फाइल डाउनलोड करना हो तो आप वो भी कर सकते हो. APK फाइल का मतलब एक मोबाइल app फाइल format है जिसको डाउनलोड करने के बाद आप आपने मोबाइल पर कभी भी whatsapp को इनस्टॉल कर सकते हो. बार बार आपको गूगल play पर जेक whatsapp डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी.

तो WhatsApp के APK फाइल डाउनलोड करने के लिए निचे दिया हुआ डाउनलोड बटन पर क्लिक करे उसके बाद Download Now पर क्लिक करे आपके मोबाइल पर APK फाइल डाउनलोड हो जायेगा.





Comments

Popular posts from this blog

रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति

KGF Chapter 2 Release Date: बड़ा धमाका करने के लिए

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों की सूची