भारत में अपना कारोबार बंद करेगी TikTok, केंद्र सरकार ने पिछले साल जून में लगाया था बैन


TikTok Ban In India: शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok 2020 का सबसे पॉपुलर ऐप रहा है, वैसे तो इसे भारत में बैन किया गया है. पिछले साल ही भारत-चीन सीमा विवाद के बाद


इस चीनी वीडियो ऐप टिकटॉक को पूरे देश में बैन (Chinese App Ban) कर दिया गया है. इसके बावजूद इस चीनी ऐप ने गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है. बैन होने के बाद इसके यूजर्स लगातार बढ़ ही रहे हैं

टिकटॉक ने बैन होने के बाद भी किया कमाल
पूरी दुनिया में TikTok ऐप ने 2020 में में 540 मिलियन डॉलर कमाए हैं. भारत में बैन (Ban in India) होने के बावजूद पूरी दुनिया में 85 करोड़ बार TikTok को डाउनलोड किया गया. वहीं 60 करोड़ लोगों ने WhatsApp डाउनलोड किया. 2020 में 54 करोड़ बार फेसबुक (Facebook) को डाउनलोड किया गया. 

Check All new - Movieswood Telugu 2022

टेक साइट businessinsider के मुताबिक डेटिंग ऐप टिंडर (Dating App Tinder) दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप रहा है. वर्ष 2020 में टिंडर को कुल 513 मिलियन डॉलर की आमदनी हुई है. Apptopia की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वीडियो ऐप YouTube ने पिछले साल 478 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं OTT प्लेटफॉर्म Disney+ ने 314 मिलियन डॉलर की कमाई की. 

बता दें कि पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. हालांकि पिछले कई महीनों से चीनी ऐप्स TikTok भारत में रीलॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लेकिन फिलहाल भारत सरकार ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Comments

Popular posts from this blog

रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति

KGF Chapter 2 Release Date: बड़ा धमाका करने के लिए

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों की सूची