Paytm क्या हैं? पेटीम कैसे Use करे और Online Payment कैसे करे?

 

Paytm क्या हैं? पेटीम कैसे Use करे और Online Payment कैसे करे?

paytm (पेटीम) कैसे use करे Paytm से online पेमेंट कैसे करे हिंदी में

Paytm kya hai? Paytm (पेटीम) कैसे Use करे? or Paytm से Online Payment कैसे करे? Paytm एक ट्रांसफर फण्ड है जिसके माध्यम से हम घर बैठे बैठे Online Payment कर सकते है. Paytm एक Online Wallet है जिसमे कोई cash नही निकाल सकता है. जिस प्रकार हम अपने पर्स में पैसे रखते है.

ठीक उसी प्रकार भी Online cash Wallet होता है. पेटीएम की शुरुआत सिर्फ , डीटीएच और बिल Payment किया जाता था. इसके बाद Feb 2014 में Paytm कंपनी E-commerce बन गयी. जिसमे Shopping, Traveling, Entertainment, Food etc. जैसे क्षेत्र में इसका उपयोग होने लगा है

पेटीएम में कई सारी कैटेगरी, जैसे Book on Paytm, Recharge और Shop on Paytm, Train Ticket, offers, Electrick Bill, Mobile Recharge, DTH Recharge, समेत कई कैटेगरी उपलब्ध  हैं. Paytm ka अपना ई-कॉमर्स Platform भी उपलब्ध है. भारत देश में नोटबंधी के चलते प्रतिबंद के बाद Paytm ने "Near By " फीचर्स लांच किया है.

जिसकी मदद से अपने आस पास Paytm लेने वाले दुकानदार का पता लगा सकते है. Online Paytm Wallet लेने वाले को खोज सकते है. जिससे कैशलेस से मदद मिलती है. यथार्थ नकद कॅश की चिंता नही होगी. Paytm का नई फीचर्स "Near By" से देश भर में 9 लाख से ज्यादा Online शॉप की डायरेक्टरी है. और आने वाले समय में इसके Users भी बढेगे. जिसके चलते कैशलेस से लोगो को काफी फायदा मिल रहा है.

    Paytm कैसे Use करे (How To Use Paytm Account in Hindi)

    एक Paytm से दूसरे Paytm Account नंबर पर पैसे सेंड कर सकते है. इसके अलावा Paytm पर मिलने वाले रिडीम voucher भी Redeem कर सकते है.

    Paytm Wallet क्या है(What is Paytm Wallet Hindi)

    इस Paytm एक सेमि क्लोज्ड Wallet है जिससे कोई कैश को निकल नही जा सकता है. Online Pay करना होता है (यथार्थ भुगतान Online कर सकते है) चाहे हाथ में पैसे ना हो. हम Debit या Credit कार्ड से Paytm Wallet में Add करके Payment कर सकते है. Paytm Wallet को Online Pocket भी कहते है. Paytm से कई जगह सामान और सर्विस का भुगतान किया जा सकता है.

    यह starting में Paytm का उपयोग सिर्फ Mobile Recharge, TDS और Bill Payment के लिए ही किया जाता था. बाद में जनवरी 2014 में बदलाव लाया गया है. Paytm कंपनी ने इ-कॉमर्स को भी चुना.

    जिसे अब इस Paytm Wallet का उपयोग Online शॉपिंग करने, DTH Dish TV का Recharge करने, Mobile Recharge करने, Balance Transfer करने, Bank में Balance या Paise Transfer करना, बिजली का bill Payment करना, और भी बहुत कुछ Payment कर सकते है. जो use करना बहुत आसान है.

    अपना Paytm Account कैसे बनाये? (How To Create Paytm Account)

    Paytm का use करना बहुत आसान है. Paytm use करने के लिए Paytm.com पे जाकर Login करना होगा. या फिर Paytm Android App डाउनलोड करना होगा.

    अगर Paytm App नही है. तो New Paytm Account बना लीजिये.

    Comments

    Popular posts from this blog

    रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति

    KGF Chapter 2 Release Date: बड़ा धमाका करने के लिए

    भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों की सूची