Google Pay Kaise Use Kare? – गूगल पे पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक पूरी जानकारी हिंदी में!

 

Google Pay Kaise Use Kare? – गूगल पे पर अकाउंट बनाने से लेकर पैसे कमाने तक पूरी जानकारी हिंदी में!twitter sharing buttonGoogle Pay Kya Hai: आज का दौर इंटरनेट का है। आज हर काम हम घर बैठे इंटरनेट की मदद से करते है जैसे-  करना, और  किसी को पैसे भेजना या प्राप्त करना आदि।  करने के लिए बहुत सी मोबाइल एप्लीकेशन (Apps) बाज़ार में उपलब्ध है, मगर आज के समय में हम हर किसी App पर विश्वास नहीं कर सकते है, क्योंकि बहुत से ऐसे होते है जो फर्जी (Fake) App बनाकर आपके Account से पैसा निकाल सकते है।इसलिए हम आज आपको एक बहुत बड़ी और भरोसेमंद कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है Google Pay। Google Pay (Tez) App, Google द्वारा Launch किया गया UPI पर Based एक Payment App है। इसकी Help से आप आसानी से पैसे भेज और Receive कर सकते है। इसकी खास बात ये है की इसमें आपको पैसे डालने की जरुरत नही होती यह सीधे आपके Bank Account से Link होता है।

इसमें आप जो भी लेन-देन करते है वो सभी आपके Account से सीधे होती है। यह एप्लीकेशन अन्य सभी एप्लीकेशन से सुरक्षित है जिसका आज सभी इस्तेमाल कर रहे है। Google Tez App में जिसे भी आप पैसे भेजते हो वो सीधे आपके खाते से कटते है और पैसे Receive होने पर सीधे आपके Account में पहुँच जाते है, तेज एप्प (Google Pay) में आप Offers का Use करके पैसे भी कमा सकते है।


तो अगर आप भी Google Pay Tez के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको Google Pay Kaise Kare, Google Pay Account Kaise Banaye, Google Pay Kaise Use Kare, GooglePay App Kaise Kaam Karta Hai और Google Pay/Tez App Se Kaise Paise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

Here You can Check Tutubox

Google Pay App Kya Hai

Google Pay या Tez App एक मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है जिसे Google द्वारा खासतौर पर भारतवासियों के लिए डिजिटल Payment के लिए बनाया गया है, क्योंकि जब से हमारे देश में नोट-बंदी हुई है तब से हमारा देश डिजिटल Payment की ओर तेज़ी से बढ़ता हुआ कैश-लेस देश बन रहा है।

Google Tez App को भारत में 19 सितम्बर 2017 में हमारे वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली और Next Billion User के Vice President Caesar Sengupta की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था। लेकिन 28 अगस्त 2018 को Google Tez को Google Pay के नाम से बदल दिया गया है।

Google Pay ना तो एक Wallet है ना ही कोई पेमेन्ट बैंक यह एक UPI Based App है। Google Pay App में आपका बैंक Account लिंक होने के बाद आप किसी को किसी भी समय पर इंटरनेट की मदद से Online Money Transfer कर सकते है।Google Pay Par Account Kaise Banaye

Google Pay App Account Create करने के लिए सबसे पहले आपके पास इंटरनेट और एक स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है Google Pay App Account Create करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay App को Download करना होगा।

Step 1: Download App

यदि आपको Google Pay से 51₹ का बोनस चाहिए तो निचे दी गयी Link से डाउनलोड करे।

Android:  Download Tez App from Here Apple:  Download Tez App from Here

Note: यदि आप दी हुई लिंक से Google Pay App Download करते है तो आपके बैंक अकाउंट में सीधे 51 रूपए आ जाएंगे या अगर आप Google Pay App को सीधे  Store से Download करेंगे तो आपको कोई बोनस नहीं मिलेगा।

Step 2: Select Language

Google Pay App Download होने के बाद उसे Open करके अपनी मनपसंद भाषा Select करे और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।

Step 3: Enter Mobile Number

अब आपको अपना वह मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपके बैंक Account में रजिस्टर्ड हो, नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दे।

Step 4: Enter Email ID

अब आपको अपनी Email ID डालनी होगी, अगर आपके मोबाइल में आपका Gmail Account पहले से Open है तो आपकी Gmail ID ऑटोमेटिक दिख जाएगी, उसके बाद Continue पर क्लिक करे।


अगर आपकी Email ID नही बानी है तो हमारी इस पोस्ट Email ID Kaise Banaye की मदद से आप अपनी ईमेल आईडी बना सकते है।

Step 5: Enter OTP

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक OTP आएगा और ऑटोमेटिक आपका OTP Verify होने लगेगा। अगर आटोमेटिक OTP नहीं आता है तो अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और OTP को निर्धारित बॉक्स में भरकर आगे बढ़ जाएँ।

Step 6: Select Lock

अब Tez App की सिक्योरिटी के लिए आपको लॉक सेलेक्ट करना होगा या तो आप अपने मौजूदा स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करे या फिर नया गूगल पिन बनाये।


लीजिये आपका Google Pay App पर Account Create हो गया है। अब आगे आपको Google Pay या Tez App Kaise Use Kare के बारे में बताया गया है।

Google Pay/Tez App Me Bank Account Link Kaise Kare

Google Pay पर Account बनाने के बाद अब आपको Google Pay में अपना Bank Account Link करना होगा, क्योंकि पैसों का लेन-देन आपके बैंक Account से ही होगा। Google Pay में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1: Click On Profile Icon

Google Pay App पर अकाउंट बनाने के बाद आपको इसकी Home पेज के सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

Step 2: Add Bank Account

अब आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

Step 3: Select Bank

Add Bank Account पर Click करने के बाद एक नयी Screen आपके सामने आएगी जिसमे सभी बैंकों की लिस्ट होगी, आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है वह बैंक चुने।

Step 4: Create UPI PIN

अब आपको Create UPI PIN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। अपने ATM (Debit Card) की डिटेल्स डालकर अपना 4-6 Digit का UPI PIN बना लीजिए। UPI PIN Payment करते वक़्त माँगा जाता है।


लीजिए आपका Google Pay App Me Bank Account Link हो गया है, अब आप किसी को भी Google Pay App Se Bill Payment कर सकते है और Google Pay App Se Electricity Bill भी घर बैठे भर सकते है एवं Google Pay App Se किसी के Bank Account Me पैसे भी Transfer कर सकते है। आइए जानते है Google Pay App का इस्तेमाल कैसे करते है।

Google Pay App Kaise Use Kare In Hindi

सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay Account को ओपन कीजिए, Open करने के बाद आपके सामने एक Screen आयेगी, जिसमें आपके Contacts के नाम आपको दिखेंगे और सभी Contacts नाम से पहले आपको “New” का आप्शन दिखाई देगा जिस पर रूपए का Sign होगा, उस पर क्लिक करे।

Step 1:Click On New

New पर क्लिक करने के बाद एक नई Screen आपके सामने Open होगी, जिसमें सबसे ऊपर “Start A Payment” लिखा होगा, इस Screen पर आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे।

  • Mobile Recharge – यदि आप किसी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है तो इस ऑप्शन से कर सकते है।
  • Bill Payment – इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप Postpaid, Mobile, कर सकते है।
  • Bank Transfer – यदि आप किसी के खाते में पैसे भेजना चाहते है तो इस ऑप्शन का Use कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड होना चाहिए।
  • Phone Number – अगर आपके पास किसी का नंबर सेव नही है और आप उसे पैसे भेजना चाहते है तो आप इस ऑप्शन से उस व्यक्ति का नंबर डालकर सर्च करके पैसे भेज सकते है।
  • UPI ID or QR – अगर कोई व्यक्ति गूगल पे के अलावा कोई और UPI एप्प इस्तेमाल करता है तो आप इस ऑप्शन से QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते है।
  • Google Pay Connection – इस ऑप्शन के निचे जितने भी यूज़र गूगल पे का इस्तेमाल कर रहे है उन सभी लिस्ट होती है।

Comments

Popular posts from this blog

रातों-रात करोड़पति कैसे बने? गरीब आदमी भी बन सकता है करोड़पति

KGF Chapter 2 Release Date: बड़ा धमाका करने के लिए

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों की सूची